scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशईडी ने आईआरईओ रियल्टी समूह के प्रवर्तक ललित गोयल, अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

ईडी ने आईआरईओ रियल्टी समूह के प्रवर्तक ललित गोयल, अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने रियल एस्टेट समूह आईआरईओ के उपाध्याक्ष एवं प्रबंधन निदेशक ललित गोयल और अन्य के खिलाफ करोड़ों रुपये के कथित रियल एस्टेट घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया है।

केंद्रीय एजेंसी ने मामले में पिछले साल 16 नवंबर को गोयल को गिरफ्तार किया था। ईडी ने उनके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, जिसके आधार पर उन्हें 11 नवंबर को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विदेश जाने से रोक दिया गया था, जब वह देश छोड़ कर भागने की कोशिश कर रहे थे। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

एजेंसी ने गोयल और अन्य पर एक रियल एस्टेट धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। ईडी के मुताबिक, 1050 घर खरीदारों और आईआरईओ की विभिन्न परियोजनाओं के निवेशकों सहित अन्य ने अग्रिम भुगतान किया था लेकिन उन्हें बुक किये गये फ्लैट/ भूखंड अब तक नहीं मिले, जबकि चार-पांच साल से अधिक समय बीत चुका है।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments