scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशईडी ने सहारा मामले में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की नई संपत्तियां कुर्क कीं

ईडी ने सहारा मामले में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की नई संपत्तियां कुर्क कीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने सहारा समूह के खिलाफ कथित धन शोधन जांच के तहत 1,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नई संपत्तियां कुर्क की हैं।

संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत सहारा प्राइम सिटी लिमिटेड की 16 शहरों में कुल 1,023 एकड़ भूमि कुर्क करने के लिए एक अतंरिम आदेश जारी किया था।

इन भूखंडों का कुल मूल्य 1,538 करोड़ रुपये (2016 सर्किल रेट के अनुसार) है।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इन भूखंडों को ‘बेनामी’ लेन-देन के माध्यम से खरीदा गया था, जिसमें सहारा की कंपनियों से धन भेजा गया था।

बयान में कहा गया है कि ये जमीनें गुजरात, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।

पिछले सप्ताह, ईडी ने मामले में महाराष्ट्र के लोनावाला में स्थित एंबी वैली में 707 एकड़ जमीन जब्त की, जिसकी कीमत 1,460 करोड़ रुपये है।

धन शोधन का यह मामला विभिन्न राज्य पुलिस विभागों द्वारा दर्ज 500 से अधिक प्राथमिकी पर आधारित है।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments