scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में ओडिशा के पूर्व विधायक की संपत्ति जब्त की

ईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में ओडिशा के पूर्व विधायक की संपत्ति जब्त की

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) धन शोधन रोधी कानून के तहत ओडिशा के बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व विधायक अनम नाइक की 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ईडी ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में नाइक की जांच की जा रही है। नाइक पूर्व में राज्य के राजस्व विभाग में एक कनिष्ठ लिपिक के रूप में काम कर चुके हैं।

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘अनम नाइक ने अपने नाम पर और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर विभिन्न भूमि संपत्तियों और बैंक निवेशों के लिए आय के ज्ञात स्रोतों के अलावा अपनी गलत कमाई का इस्तेमाल किया।’’

कोरापुट पुलिस की सतर्कता इकाई द्वारा नाइक के खिलाफ दर्ज जनवरी, 2020 की प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद ईडी का मामला धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत दर्ज किया गया था।

भाषा आशीष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments