scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमदेशईडी ने धनशोधन मामले में असम सहकारी बैंक के पूर्व एमडी को गिरफ्तार किया

ईडी ने धनशोधन मामले में असम सहकारी बैंक के पूर्व एमडी को गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने असम स्थित औद्योगिक सहकारी बैंक लिमिटेड के एक पूर्व प्रबंध निदेशक को बैंक के साथ कथित वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में धनशोधन रोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया है।

ईडी ने शुक्रवार को कहा कि सुभ्रा ज्योति भराली को 22 जून को हिरासत में लिया गया था और अगले दिन गुवाहाटी में एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में पेश किया गया था।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि औद्योगिक सहकारी बैंक लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) को अदालत ने ईडी के सात दिन के रिमांड पर भेज दिया।

बयान में कहा गया, ‘ईडी ने उसे धनशोधन के अपराध में शामिल होने और पीएमएलए जांच में सहयोग न करने के कारण गिरफ्तार किया है।’

एजेंसी के अनुसार, जांच में पाया गया कि ‘भराली ने औद्योगिक सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में काम करते हुए, अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और भुगतान संग्राहकों तथा फील्ड एक्जीक्यूटिव को यात्रा भत्ता देने की आड़ में बैंक की लगभग 9.51 करोड़ रुपये की राशि का गबन किया।’

धनशोधन का मामला गुवाहाटी पुलिस (पानबाजार थाने) की प्राथमिकी से संबंधित है, जो भराली के खिलाफ बैंक के धन की वित्तीय हेराफेरी करने के आरोप में दर्ज की गई थी।

भाषा

नेत्रपाल दिलीप

दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments