scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशअपराधED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में TMC के पूर्व सांसद केडी सिंह को गिरफ्तार किया

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में TMC के पूर्व सांसद केडी सिंह को गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया हैं और कहा जा रहा है कि सिंह कुछ समय से पार्टी के कामकाज को भी देख रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के एक मामले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद के डी सिंह को गिरफ्तार किया है.

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सिंह को धनशोधन निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया हैं और कहा जा रहा है कि सिंह कुछ समय से पार्टी के कामकाज को भी देख रहे हैं.

केन्द्रीय जांच एजेंसी ने धन शोधन के दो मामलों में सिंह और उनसे जुड़े लोंगों के परिसरों पर सितंबर 2019 में छापे मारे थे.

सिंह ‘एलकमिस्ट’ समूह के अध्यक्ष रह चुके हैं और 2012 में पद से इस्तीफा दे चुके हैं कहा जाता है कि वह कारोबारी समूह के अध्यक्ष, एमरिटस और संस्थापक हैं.

share & View comments