नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल स्प्लेंडर का नया संस्करण बृहस्पतिवार को बाजार में उतारा। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 72,900 रुपये है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए संस्करण स्प्लेंडरप्लस एक्सटीईसी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पूर्ण डिजिटल मीटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ बेहतर सुविधाएं दी गई है।
कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को नई स्प्लेंडरप्लस एक्सटीईसी खरीदने पर पांच साल की वारंटी मिलेगी।
हीरो मोटोकॉर्प के रणनीति और वैश्विक उत्पाद योजना प्रमुख मालो ले मैसन ने कहा, ‘‘हीरो स्प्लेंडर भारत में सबसे पसंदीदा और सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। यह लगभग तीन दशक से ग्राहकों की पसंद बनी हुई है।’’
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.