नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 258 रुपये की गिरावट के साथ 51,233 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,491 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी भी 327 रुपये की गिरावट के साथ 64,618 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 64,945 रुपये प्रति किलोग्राम था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,892 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 23.36 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोना 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,892 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।’’
भाषा रिया रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.