नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को संकुल-आधारित व्यापार संगठनों (सीबीबीओ) को छोटे एवं सीमांत किसानों को किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) में शामिल करने की दिशा में एकजुट करने के मकसद से स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों तक पहुंच कायम करने को कहा।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि जयपुर में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौधरी ने ‘‘सीबीबीओ और कार्यान्वयन एजेंसियों को एफपीओ का समर्थन करने को कहा…।’’
किसानों की आय दोगुनी करने में सीबीबीओ और एफपीओ की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सीबीबीओ को एफपीओ आंदोलन में शामिल होने के लिए छोटे एवं सीमांत किसानों को एकजुट करने के लिहाज से स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों से संपर्क करने के लिए आगे आना चाहिए।’’
फरवरी 2020 में, 10,000 किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) स्थापित करने के लिए एक केंद्रीय योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत, सीबीबीओ को एफपीओ शुरू करने के लिए मूल्य श्रृंखला के साथ, महत्वपूर्ण भूमिका में खुद को संलग्न करने के लिए प्रावधान किया गया है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.