नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (पीजीसीआईएल), क्रॉस बॉर्डर पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (सीपीटीसीएल) में आईएलएंडएफएस एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (आईईडीसीएल) की हिस्सेदारी खरीदेगी।
पावर ग्रिड ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने रविवार को हुई बैठक में हिस्सेदारी खरीदने के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कंपनी ने हालांकि इस सौदे के वित्तीय पक्ष की जानकारी नहीं दी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने सीपीटीसीएल में आईईडीसीएल के 77,30,225 शेयर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
पावर ग्रिड के पास वर्तमान में सीपीटीसीएल में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि 38 प्रतिशत हिस्सेदारी आईईडीसीएल के पास है। इसके अलावा एसजेवीएन और नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पास कंपनी में क्रमश: 26 और 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.