वाशिंगटन, 22 अप्रैल (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वैश्विक वित्तीय प्रणाली की सुरक्षा में वित्तीय कार्यवाई कार्यबल (एफएटीएफ) के वैश्विक नेटवर्क की भूमिका की सराहना की और धनशोधन तथा आतंक के वित्त पोषण के खिलाफ लड़ाई में भारत की राजनीतिक प्रतिबद्धता दोहराई।
सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वसंत बैठकों, 2022 से इतर यहां आयोजित एफएटीएफ की मंत्री स्तरीय बैठक में शामिल हुईं।
एफएटीएफ एक अंतर-सरकार संस्था है जिसकी स्थापना 1989 में धनशोधन, आतंक के वित्त पोषण और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली की अखंडता के लिए जो खतरे हैं उनसे निपटने के लिए की गई थी।
वित्त मंत्री ने बृहस्पतिवार को रणनीतिक प्राथमिकताओं के प्रति समर्थन व्यक्त किया और एफएटीएफ के प्रति समर्थन जताने और आवश्यक संसाधन मुहैया करवाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने धनशोधन, आतंक के वित्त पोषण और वित्तीय प्रसार से निपटने के लिए भारत की राजनीतिक प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की।’’
भाषा मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.