scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार ईवी में आग लगने की घटनाओं को लेकर सख्त, ‘चूक’ वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी

सरकार ईवी में आग लगने की घटनाओं को लेकर सख्त, ‘चूक’ वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) बिजलीचालित दोपहिया वाहनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर सरकार चूक करने वाली कंपनियों के खिलाफ आवश्यक आदेश जारी करेगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसे मामलों में सरकार विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक आदेश जारी करेगी। ऐसे मामलों की जांच के लिए इस समिति का गठन किया गया है।

गडकरी ने कई ट्वीट के जरिये कहा कि पिछले दो महीनों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों से जुड़ी कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इन घटनाओं की जांच और उपचारात्मक कदमों की सिफारिश के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। रिपोर्टों के आधार पर हम लापरवाही करने वाली कंपनियों पर आवश्यक आदेश जारी करेंगे।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए गुणवत्ता-केंद्रित दिशानिर्देश जारी करेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर कोई कंपनी अपनी प्रक्रियाओं में लापरवाही बरतती है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी खराब वाहनों को वापस लेने का भी आदेश दिया जाएगा।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments