नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को उछाल के साथ निवेशकों की पूंजी 12 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,344.63 अंक यानी 2.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,318.47 अंक बंद हुआ।
शेयर बाजारों में तेजी के साथ बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 12,05,523.65 करोड़ रुपये बढ़कर 2,55,55,447.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘पांच सप्ताह की गिरावट के बाद यह तेजड़ियों के लिए राहत की बात है।’’
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और मारुति के शेयर लाभ में रहे।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.