scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतवेदांता एल्युमिनियम अपने स्मेल्टर के लिए 380 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा खरीदेगी

वेदांता एल्युमिनियम अपने स्मेल्टर के लिए 380 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा खरीदेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) वेदांता एल्युमिनियम अपने स्मेल्टर के लिए दीर्घावधि के आधार पर 380 मेगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा खरीदेगी।

वेदांता ने सोमवार को बताया कि इससे कंपनी को सालाना 15,00,000 टन के बराबर कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी।

कंपनी के अनुसार, इसे वेदांता लिमिटेड और स्टरलाइट पावर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (एसपीटीपीएल) के विशेष इकाई (स्टरलाइट पावर टेक्नोलॉजीज की इकाई) के बीच बिजली वितरण समझौते के माध्यम से खरीदगा जाएगा।

वेदांता ने कहा कि कंपनी 180 मेगावॉट अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल ओडिशा के झारसुगुड़ा एलुमीनियम स्मेल्टर तथा 200 मेगावॉट का उपयोग छत्तीसगढ़ के कोरबा में भारत एल्युमीनियम कंपनी (बाल्को) के लिए करेगी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments