scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवीआईएल ने 5जी परीक्षण में 5.92 जीबीपीएस की शीर्ष गति हासिल करने का किया दावा

वीआईएल ने 5जी परीक्षण में 5.92 जीबीपीएस की शीर्ष गति हासिल करने का किया दावा

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) और एरिक्सन ने पुणे में चल रहे अपने 5जी के परीक्षणों में 5.92 गीगाबिट प्रति सेकंड (जीबीपीएस) की अधिकतम स्पीड हासिल करने का दावा किया है।

इस संबंध में शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि वीआईएल ने महाराष्ट के पुणे में चल रहे अपने 5जी परीक्षणों के दौरान एक एकल परीक्षण उपकरण पर यह गति हासिल की है।

इससे पहले पुणे में ही अपने 5जी परीक्षण में वीआईएल ने चार जीबीपीएस से अधिक की डाउनलोड स्पीड हासिल करने का दावा किया था।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘परीक्षण के लिए सरकार की तरफ से आवंटित 5जी स्पेक्ट्रम का उपयोग करके 5.92 जीबीपीएस का नया गति रिकॉर्ड हासिल किया गया है।’’

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments