नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने बुधवार को विनायक पई को अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की घोषणा की।
हाल ही में पई को कंपनी के निदेशक मंडल में कार्यकारी निदेशक के रूप में शामिल किया गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा प्रोजेक्ट्स में शामिल होने से पहले पई नीदरलैंड के हेग में वर्ली में समूह अध्यक्ष थे।
पई तीन दशक से अधिक समय से ऊर्जा, रसायन और प्राकृतिक संसाधन उद्योग का हिस्सा रहे हैं और उन्हें जटिल परियोजनाओं को क्रियान्वित करने का अनुभव है।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.