scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवार्डविजर्ड ने लिथियम आयन बैटरी के उत्पादन को सिंगापुर की सनकोनेक्ट के साथ समझौता किया

वार्डविजर्ड ने लिथियम आयन बैटरी के उत्पादन को सिंगापुर की सनकोनेक्ट के साथ समझौता किया

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने लिथियम आयन बैटरी के उत्पादन के लिए सिंगापुर की नवीकरणीय ऊर्जा प्रबंधन परामर्श कंपनी सनकोनेक्ट के साथ एक समझौता किया है।

इस समझौते का उद्देश्य भारत में लिथियम आयन की अत्याधुनिक बैटरी के उत्पादन की तलाश और अध्ययन को बढ़ावा देना है।

समझौते के तहत सनकनेक्ट अनुभवी वैज्ञानिकों, इंजीनियरों एवं विश्लेषकों की एक समिति बनाएगी।

यह समिति पेशेवर भागीदार की पहचान कर उनका मूल्यांकन करने के साथ वार्डविज़र्ड की इलेक्ट्रिक वाहन अनुषंगी में एक गीगावॉट की बैटरी के उत्पादन वाले संयंत्र की स्थापना की योजना भी तैयार करेगी।

वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक यतिन गुप्ते ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमें दुनिया की अग्रणी सनकनेक्ट के साथ काम करने का मौका मिला है। उनकी विशेषज्ञता हमें सही भागीदार की पहचान करने तथा 15 से 18 महीनों के बीच हमारे ईवी अनुषंगी क्लस्टर में लिथियम आयन की अत्याधुनिक बैटरी की विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए योजना बनाने में मदद करेगी।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments