scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतलोगों को सशक्त बनाने को प्रौद्योगिकी की स्थानीय भाषा में उपलब्धता सुनिश्चित करें: स्मृति

लोगों को सशक्त बनाने को प्रौद्योगिकी की स्थानीय भाषा में उपलब्धता सुनिश्चित करें: स्मृति

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि लोगों को सशक्त बनाने के लिये उद्योग को प्रौद्योगिकी की उपलब्धता स्थानीय भाषा में सुनिश्चित करनी चाहिए।

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के संगठन नैसकॉम के वैश्विक समावेश शिखर सम्मेलन में ईरानी ने कहा कि सरकार ने व्यवस्था में पारदर्शिता लाने और लोगों को सशक्त बनाने के लिये प्रौद्योगिकी का उपयोग किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि प्रौद्योगिकी क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध हो।’’

ईरानी ने कहा कि देश की जातीय, धार्मिक, भौगोलिक और भाषाई विविधता में निहित असीम क्षमता का अभी तक पूरा लाभ नहीं उठाया जा सका है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जब आपके पास कई भाषाओं में तकनीक उपलब्ध है… और आप सस्ते उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करते हैं, इससे आप लोगों को और अधिक सशक्त बनाते हैं।’’

मंत्री ने कहा कि सरकार इसी बात को ध्यान में रखकर देश में इस तरह के उपकरण विनिर्माण को प्रोत्साहन देने के लिये पीएलआई (उत्पादन आधारित प्रोत्साहन) योजना लेकर आई है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments