scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरत्न, आभूषण निर्यात 2021-22 में करीब 55 प्रतिशत बढ़कर 39.15 अरब डॉलर पर: जीजेईपीसी

रत्न, आभूषण निर्यात 2021-22 में करीब 55 प्रतिशत बढ़कर 39.15 अरब डॉलर पर: जीजेईपीसी

Text Size:

मुंबई, 21 अप्रैल (भाषा) रत्न एवं आभूषण निर्यात में 2021-22 में तेजी आई है और पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह करीब 55 प्रतिशत बढ़कर 39.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि रत्न एवं आभूषण का सकल निर्यात 2020-21 में 25.40 अरब डॉलर रहा।

मार्च में रत्न एवं आभूषण का कुल सकल निर्यात 4.33 फीसदी बढ़कर 3.39329 अरब डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 3.40907 अरब डॉलर के मुकाबले 0.46 फीसदी कम है।

जीजेईपीसी के अध्यक्ष कोलिन शाह ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में भारत का निर्यात 54 फीसदी बढ़ गया।’’ उन्होंने कहा कि 39.15 अरब डॉलर के सालाना निर्यात के साथ भारत के इस क्षेत्र ने देश के 400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य में दस फीसदी हिस्से के योगदान का वादा पूरा किया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘रत्न एवं आभूषण के कुल निर्यात में तराशे एवं पॉलिश किए गए हीरों की हिस्सेदारी 62 फीसदी या 24.23657 अरब डॉलर है। अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, बेल्जियम और इजराइल में मांग बढ़ी है।

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments