scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतमोज अपने मंच के जरिये 'क्रिएटर्स' को 3,500 करोड़ रुपये कमाने का मौका देगी

मोज अपने मंच के जरिये ‘क्रिएटर्स’ को 3,500 करोड़ रुपये कमाने का मौका देगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) छोटे वीडियो बनाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले मंच ‘मोज’ ने 2025 तक ‘क्रिएटर्स’ को 3,500 करोड़ रुपये कमाने में मदद करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए मंच पर कई तरह के कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

मोज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं सह-संस्थापक अंकुश सचदेवा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी कंटेंट क्रिएटर्स की मौजूदा संख्या को एक लाख से बढ़ाकर दस लाख करने के लिए मंच के भीतर एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की योजना पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2025 तक हम अपने मंच पर क्रिएटरों की संख्या को एक लाख से बढ़ाकर दस लाख करना चाहते हैं। हमारा मानना है कि देश में आज की तुलना में भविष्य में कहीं अधिक क्रिएटर होंगे। कई लोगों को तो पता भी नहीं होगा कि वे क्रिएटर बनने जा रहे हैं।’’

सचदेवा ने कहा, ‘‘हम ऑनलाइन, कॉमर्स, विज्ञापन के जरिये क्रिएटरों को 45 करोड़ डॉलर (3,500 करोड़ रुपये) कमाने के लिए सक्षम बनाना चाहते हैं।’’

भाषा जतिन जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments