मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा) ई-मोबिलिटी प्रौद्योगिकी मुहैया कराने वाली कंपनी मूविंग ने सोमवार को पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात एवं तमिलनाडु के विभिन्न टियर-2 शहरों में अपने विस्तार की घोषणा की।
मूविंग ने एक बयान में कहा कि उसका इस साल टियर-2 बाजारों में करीब 5,000 इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारने की योजना है। पहले से ही उसके 1,000 से अधिक दोपहिया एवं तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन परिचालन में हैं।
कंपनी की फिलहाल 11 राज्यों के 16 शहरों में मौजूदगी है। अब उसकी चंडीगढ़, लुधियाना, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद एवं कोयंबटूर में भी मौजूदगी हो गई है। जल्द ही सूरत, मेरठ, आगरा एवं जालंधर में भी नेटवर्क के विस्तार की उम्मीद है।
मूविंग के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास मिश्रा ने कहा, ‘हमारी कंपनी वाणिज्यिक वाहनों को इलेक्ट्रिक दायरे में ला रही है ताकि टियर-2 शहरों में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को गति मिले।’
भाषा प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.