scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारतीय उद्योगों को प्रोत्साहन, सब्सिडी से अलग हटकर सोचना चाहिए : सीआईआई अध्यक्ष

भारतीय उद्योगों को प्रोत्साहन, सब्सिडी से अलग हटकर सोचना चाहिए : सीआईआई अध्यक्ष

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष टी वी नरेंद्रन ने बुधवार को कहा कि भारतीय उद्योग को प्रोत्साहनों और सब्सिडी से हटकर सोचना चाहिए और प्रतिस्पर्धा और उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।

नरेंद्रन ने ‘बीइंग फ्यूचर रेडी बिजनेस समिट-2022′ में कहा कि एक जिम्मेदार और जागरूक उद्योग को देश में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपनी प्राथमिकताओं से परे सोचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का फिर से आकलन उद्योग के लिए अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में खुद को और अधिक मजबूती से पेश करने के साथ वैश्विक स्तर पर कारोबार का विस्तार करने का अवसर भी देता है।

सीआईआई के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमें जोखिम नहीं उठाने की मानसिकता से हटकर सोचना चाहिए और सभी बाजारों और क्षेत्रों में कारोबार की संभावना तलाशनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रमुख बाजार भागीदारों के साथ कई नए मुक्त व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं जो हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार के अपार अवसर खोलेंगे।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments