नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) रक्षा क्षेत्र की कंपनी भारत फोर्ज का 30 सितंबर, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 48 प्रतिशत गिरकर 141 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी को पिछले साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 270 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
भारत फोर्ज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 2,386 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,076 करोड़ रुपये हो गयी।
भारत फोर्ज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बी एन कल्याणी ने कहा कि एल्युमीनियम फोर्जिंग कारोबार की उम्मीद से कम बिक्री की वजह से यूरोपीय परिचालन का प्रदर्शन प्रभावित हुआ।
कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 1.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.