scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभगवंत खुबा ने वैश्विक निवेशकों को भारत के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया

भगवंत खुबा ने वैश्विक निवेशकों को भारत के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने वैश्विक निवेशकों को भारत के अक्षय ऊर्जा उद्योग में निवेश के लिए आमंत्रित किया है।

उन्होंने ‘इंडियाज़ सोलर एनर्जी मार्केट’ (भारत का सौर ऊर्जा बाजार) विषय पर होने वाले निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम में यह बात कही।

केंद्रीय मंत्री ने जर्मनी के म्यूनिख में एक सम्मेलन में निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निवेश के अपार अवसर उपलब्ध कराता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय भारत में लगभग 196.98 अरब अमेरिकी डॉलर की परियोजनायें चल रही हैं। मैं एक बार फिर सभी विकसित देशों और प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा दिग्गजों को आमंत्रित करता हूं कि वे भारत द्वारा विश्व को उपलब्ध कराये जाने वाले अवसरों का इस्तेमाल करें।”

भाषा जतिन पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments