scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबीते वित्त वर्ष में भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन 18 प्रतिशत बढ़कर 12 करोड़ टन रहा

बीते वित्त वर्ष में भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन 18 प्रतिशत बढ़कर 12 करोड़ टन रहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) भारत ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में 12 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष के उत्पादन से लगभग 18 प्रतिशत अधिक है। इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने 2020-21 में लगभग 10.2 करोड़ टन इस्पात का उत्पादन किया था।

राष्ट्रीय धातुकर्मी पुरस्कार-2021 कार्यक्रम में सिंह ने कहा, ‘‘भारत में इस्पात क्षेत्र ने स्वतंत्रता के समय मात्र 10 लाख टन से समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 में 12 करोड़ टन तक का सफर तय किया है।’’

इस्पात मंत्रालय ने कहा कि यह पुरस्कार लौह और इस्पात के क्षेत्र में काम करने वाले धातुकर्मियों के योगदान को मान्यता देने के लिए शुरू किया गया है।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments