नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फिनसर्व लिमिटेड का जनवरी-मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 2,119 करोड़ रुपये रहा।
बजाज फिनसर्व ने शुक्रवार को शेयर बाजार को मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,769 करोड़ रुपये रहा था।
आलोच्य अवधि में बजाज फिनसर्व की कुल एकीकृत आय बढ़कर 32,042 करोड़ रुपये हो गयी जबकि जनवरी-मार्च, 2023 की अवधि में यह 23,625 करोड़ रुपये थी।
बजाज फिनसर्व बजाज समूह के विभिन्न वित्तीय सेवा इकाइयों की मूल कंपनी है।
इस बीच कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शेयरधारकों को एक रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर एक रुपये का लाभांश देने की अनुशंसा की है। लाभांश वितरण पर कुल व्यय 159.55 करोड़ रुपये होगा।
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 8,148 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले यह 6,417 करोड़ रुपये था।
पिछले वित्त वर्ष में बजाज फिनसर्व की कुल एकीकृत आय बढ़कर 1,10,383 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2022-23 में 82,072 करोड़ रुपये थी।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.