scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतफ्यूचर रिटेल ने रिलायंस रिटेल के साथ सौदे की मंजूरी को लेकर शेयरधारकों की बैठक की

फ्यूचर रिटेल ने रिलायंस रिटेल के साथ सौदे की मंजूरी को लेकर शेयरधारकों की बैठक की

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) फ्यूचर समूह की इकाई फ्यूचर रिटेल लि. (एफआरएल) ने कंपनी की खुदरा संपत्तियां मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचने को लेकर बुधवार को शेयरधारकों के साथ बैठक की।

एफआरएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैठक की अध्यक्षता शैलेश हरिभक्ति ने की। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने बैठक की अध्यक्षता के लिये उनकी नियुक्ति की है।

सूचना के अनुसार मतदान के परिणाम की घोषणा उपयुक्त समय पर की जाएगी। बैठक वीडियो कॉफ्रेंस के जरिये हुई।

कंपनी ने कहा, ‘‘एनसीएलटी की मुंबई पीठ के निर्देश के अनुसार एफआरएल के शेयरधारकों की बैठक 20 अप्रैल को वीडियो कॉफ्रेंस के जरिये हुई।’’

बैठक के दौरान सौदे पर कुछ सवाल उठे। बैठक में शेयरधारकों के समक्ष सभी पहलुओं को साफ किया गया।

इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मतदान प्रक्रिया मंगलवार शाम समाप्त हुई।

एनसीएलटी के निर्देश के अनुसार एफआरएल के कर्जदाताओं की बैठक बृहस्पतिवार को होनी है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments