scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशअर्थजगतप्राथमिक क्षेत्रों को कर्ज देने के लिए एनबीएफसी को ऋण देना जारी रख सकते हैं बैंक: आरबीआई

प्राथमिक क्षेत्रों को कर्ज देने के लिए एनबीएफसी को ऋण देना जारी रख सकते हैं बैंक: आरबीआई

Text Size:

मुंबई, 13 मई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि कुछ प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को आगे उधार देने के लिए बैंक एनबीएफसी को ऋण देना जारी रख सकते हैं।

वाणिज्यिक बैंकों द्वारा एनबीएफसी को और लघु वित्त बैंकों (एसएफबी) द्वारा एनबीएफसी-एमएफआई को उधार देने की सुविधा 31 मार्च 2022 तक उपलब्ध थी। यह सुविधा आगे चलकर कुछ प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को उधार देने के लिए थी।

आरबीआई ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘कुछ खास प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को ऋण देने के लिए बैंकों और एनबीएफसी के बीच तालमेल को जारी रखने का निर्णय लिया गया है।’’

बैंकों द्वारा प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को दिए जाने वाले कुल ऋण का पांच प्रतिशत तक एचएफसी सहित एनबीएफसी को देने की इजाजत दी जाएगी।

परिपत्र में कहा गया कि इन सीमाओं की गणना वित्त वर्ष की चार तिमाहियों के औसत के आधार पर की जाएगी, ताकि निर्धारित सीमा का पालन किया जा सके।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments