scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतप्योर ईवी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में विस्फोट पर खेद जताया, 2000 वाहनों को वापस लेगी

प्योर ईवी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में विस्फोट पर खेद जताया, 2000 वाहनों को वापस लेगी

Text Size:

हैदराबाद, 21 अप्रैल (भाषा) इलेक्ट्रिक स्कूटर विनिर्माता प्योर ईवी ने बृहस्पतिवार को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में कथित रूप से विस्फोट पर गहरा खेद व्यक्त किया।

इस विस्फोट में निजामाबाद के एक 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।

इसके साथ ही कंपनी ने 2,000 वाहनों को वापस लेने का फैसला किया है।

कंपनी ने एक बयान में पीड़ित के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह संबंधित उपयोगकर्ता और अधिकारियों से अधिक विवरण पाने की कोशिश कर रही है।

प्योर ईवी ने कहा कि मीडिया में उपयोगकर्ता का जो ब्यौरा दिया गया है, उसका रिकॉर्ड उनके ग्राहक डेटाबेस में नहीं है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments