नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को मार्च, 2022 से बढ़ाकर दिसंबर, 2024 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी।
आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी और खोमचे वाले को बिना किसी जमानत के सस्ता कर्ज दिया जाता है।
बयान के अनुसार, ‘‘ इस योजना में ऋण देने के लिये 5,000 करोड़ रुपये की रकम रखी गई थी। मंत्रिमंडल की आज की मंजूरी से कर्ज की कुल राशि बढ़कर 8,100 करोड़ रुपये हो गई है। इसके परिणामस्वरूप रेहड़ी-पटरी वालों को कार्यशील पूंजी मिलेगी, ताकि वे अपने व्यापार को बढ़ा सकें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा।’’
रेहड़ी-पटरी वालों के लिये ‘कैश-बैक’ सहित डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए भी बजट को बढ़ाया गया है। इस मंजूरी से शहरी इलाकों के लगभग 1.2 करोड़ लोगों को लाभ होगा।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.