scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर और गेल में हाइड्रोजन सहयोग के लिए समझौता

पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर और गेल में हाइड्रोजन सहयोग के लिए समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट से समर्थित कंपनी पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रकचर लिमिटेड (पीआईएल) ने सार्वजानिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल इंडिया के साथ संयुक्त रूप से हाइड्रोजन आधारित पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए एक समझौता किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस समझौते का उद्देश्य संयुक्त तौर पर ऊर्जा के स्रोत के रूप में हाइड्रोजन की व्यवहार्यता और वांछनीयता की तलाश समेत इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के बीच साझेदारी का निर्माण करना है।

पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर एक 48 इंच चौड़ी और 1,480 किलोमीटर लंबी काकीनाडा – भरूच गैस पाइपलाइन का संचालन करती है। यह भारत के राष्ट्रीय गैस ग्रिड में एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments