scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतनेटवर्क18 का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ दो प्रतिशत बढ़कर 210 करोड़ रुपये पर

नेटवर्क18 का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ दो प्रतिशत बढ़कर 210 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) मीडिया कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड का मार्च, 2022 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ दो प्रतिशत की बढ़त के साथ 209.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

कंपनी ने इससे एक साल पहले की इसी तिमाही में 205.80 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 14.58 प्रतिशत बढ़कर 1,621.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,414.70 करोड़ रुपये थी।

नेटवर्क18 मीडिया ने अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘फिल्म कारोबार और विज्ञापन राजस्व की वजह से कंपनी की परिचालन आय 15 प्रतिशत बढ़ी है।’’

कंपनी ने कहा कि टीवी न्यूज से सालाना आधार पर उसके राजस्व में 10 प्रतिशत की बढ़त हुई और मार्जिन 21.4 प्रतिशत रहा। जबकि कंपनी का मनोरंजन कारोबार से सालाना आधार पर राजस्व 11 प्रतिशत बढ़ा और मार्जिन में 16 प्रतिशत की वृद्धि रही।

इसमें कहा गया है कि डिजिटल समाचार राजस्व में 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई और मार्जिन आठ प्रतिशत रहा था।’’

नेटवर्क18 का कुल खर्च 1,409.40 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही से 17.79 प्रतिशत अधिक है। बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में यह 1,196.52 करोड़ रुपये रहा था।

नेटवर्क18 का मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए एकीकृत शुद्ध लाभ 53.25 प्रतिशत बढ़कर 837.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 546.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

बीते पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 5,880.19 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4,705.11 करोड़ रुपये से 24.97 प्रतिशत अधिक है।

नेटवर्क18 के चेयरमैन आदिल जैनुलभाई ने कहा, ‘‘वित्तीय प्रदर्शन ने कुछ साल पहले नए व्यवसायों में निवेश करने के हमारे निर्णय को सही ठहराया है। इसने सकारात्मक परिणाम दिखाना शुरू कर दिया है।’’

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments