scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतदिन में कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 19 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ

दिन में कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 19 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में उछाल से बुधवार को दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 19 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया।

बाजार पूंजीकरण के इस निशान को पार करने वाली आरआईएल पहली भारतीय कंपनी बन गई।

बीएसई पर दिन के कारोबार के दौरान आरआईएल का शेयर 1.85 प्रतिशत बढ़कर 2,827.10 रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गए।

शेयर की कीमत में तेजी के बाद बीएसई में सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 19,12,814 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हालांकि, कारोबार के अंत में आरआईएल का शेयर 2,777.90 पर बंद हुआ। इस बंद भाव पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 18,79,237.38 करोड़ रुपये था।

इससे पहले इस साल मार्च में आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 18 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया था।

इस साल अब तक आरआईएल के शेयर 17 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज सभी खंडों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। तेल और गैस की कीमतों में उछाल के कारण इसका पेट्रोरसायन व्यवसाय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments