scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशअर्थजगतदक्षिण कोरिया एवं दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्रियों से मिलीं सीतारमण

दक्षिण कोरिया एवं दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्रियों से मिलीं सीतारमण

Text Size:

वाशिंगटन, 19 अप्रैल (भाषा) अमेरिका दौर पर पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कर आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

वित्त मंत्रालय ने अपने कई ट्वीट संदेशों में इन बैठकों की जानकारी दी। इसके मुताबिक वित्त मंत्री ने दक्षिण कोरिया के उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री हांग नाम-की के साथ बैठक में हिस्सा लिया। यह बैठक अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष सम्मेलन से इतर हुई।

मंत्रालय के मुताबिक, सीतारमण और नाम-की के बीच भारत एवं दक्षिण कोरिया के आर्थिक रिश्तों को मजबूती देने से जुड़े कई मसलों पर चर्चा हुई। इसमें जी-20 समूह की अगले साल भारत को मिलने वाली अध्यक्षता एवं अन्य वित्तीय मुद्दों पर भी बात हुई।

सीतारमण ने दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्री गोदांगवाना इनोच के साथ भी तमाम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान सीतारमण ने दक्षिण अफ्रीका के डरहम एवं क्वाजुलू नटाल प्रांतों में आई बाढ़ से हुई जान-माल की क्षति पर गहरा दुख जताया।

भाषा प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments