scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतडेमो कार पर आईटीसी का दावा कर सकते हैं डीलर : एएआर

डेमो कार पर आईटीसी का दावा कर सकते हैं डीलर : एएआर

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) पंजीकृत वाहन डीलर उन कारों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दावा कर सकते हैं, जिनका इस्तेमाल संभावित ग्राहकों को प्रदर्शन के लिए किया जाता है। इन्हें आमतौर पर ‘डेमो’ वाहन के रूप में जाना जाता है। जीएसटी अग्रिम निर्णय प्राधिकरण (एएआर) की पश्चिम बंगाल पीठ ने यह व्यवस्था दी है।

मर्सिडीज बेंज के अधिकृत एजेंट लैंडमार्क कार्स ईस्ट प्राइवेट लिमिटेड ने डेमो कार के विभिन्न कराधान पहलुओं पर फैसला लेने के लिए पीठ के समक्ष एक आवेदन दायर किया था।

एएआर ने कहा, ‘‘आवेदक कार की आपूर्ति पर लगाए गए और भुगतान किए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने का हकदार है, जिसका उपयोग प्रदर्शन के उद्देश्य से किया जाता है और एक निर्दिष्ट समय अवधि के बाद इसकी आगे आपूर्ति की जाती है।’’

यह फैसला इस सवाल के जवाब में था कि क्या आवेदक मर्सिडीज बेंज इंडिया से कार की आपूर्ति पर लगाए गए और भुगतान किए गए आईटीसी का दावा करने का हकदार है, जिसका उपयोग मर्सिडीज बेंज कार खरीदने में रुचि रखने वाले संभावित ग्राहक को प्रदर्शन के उद्देश्य से किया जाता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments