scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतडिविस लैब का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 895 करोड़ रुपये

डिविस लैब का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 895 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) डिविस लैबोरेटरीज का 31 मार्च, 2022 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 895 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

दवा निर्माता इस कंपनी ने वित्तवर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 502 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

डिविस लैब ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 2,518 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,788 करोड़ रुपये थी।

मार्च, 2022 में समाप्त पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 2,960 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने 1,984 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की परिचालन बढ़कर 8,960 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2020-21 में 6,969 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वर्ष 2021-22 के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 30 रुपये प्रति शेयर (1,500 प्रतिशत) का लाभांश देने की सिफारिश की है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments