नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) टाटा पावर ने महाराष्ट्र में 5,000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट लगाने के लिए राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद (नारेडको) के साथ करार किया है। एक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया है कि टाटा पावर नारेडको के सदस्य डेवलपर्स की संपत्तियों पर वृहद ईवी चार्जिंग समाधान उपलब्ध कराएगी।
इसके तहत चार्जिंग पॉइंट को लगाने के साथ उसका रखरखाव और उन्नयन भी आता है।
बयान में कहा गया है कि नारेडको के सदस्य डेवलपर्स की संपत्तियों के जरिये इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को सातों दिन चौबीसों घंटे चार्जिंग की सुविधा मिलेगा। साथ ही ईवी मालिकों को टाटा पावर के ईजेड चार्ज मोबाइल ऐप के जरिये ई-भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.