scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअर्थजगतटाटा पावर, टाटा मोटर्स सात एमडब्ल्यूपी क्षमता वाला सोलर रूफटॉप विकसित करेंगे

टाटा पावर, टाटा मोटर्स सात एमडब्ल्यूपी क्षमता वाला सोलर रूफटॉप विकसित करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) टाटा पावर और टाटा मोटर्स ने पुणे के चिखली स्थित यात्री वाहन संयंत्र में सात एमडब्ल्यूपी क्षमता वाली सोलर रूफटॉप परियोजना विकसित करने के लिए समझौता किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह दोनों कंपनियों द्वारा विकसित की जा रही संयुक्त 17 एमडब्ल्यूपी (मेगावाट पीक) ऑन-साइट सौर परियोजना का तीसरा चरण है। इसमें से 10 मेगावाट क्षमता पहले ही स्थापित की जा चुकी है।

दोनों कंपनियों ने हाल ही में इस सौर परियोजना के लिए बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है।

रूफटॉप परियोजना पूरी तरह विकसित होने के बाद 2.3 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद है। इससे कार्बन उत्सर्जन में 5.23 लाख टन की कमी होगी।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष राजेश खत्री ने कहा कि नई स्थापना के साथ टाटा पावर 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा के अपने लक्ष्य के करीब पहुंच जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इस क्षमता के चालू होने के बाद हम भारत में सबसे बड़े ऑन-साइट सोलर इंस्टॉलेशन बन जाएंगे।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments