नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में आठ गुना होकर 864 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आय में वृद्धि के साथ कंपनी का लाभ बढ़ा है।
वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 107 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ अब तक की किसी भी तिमाही की तुलना में सबसे ऊंचा है। एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले यह 711 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 2,654 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में 1,614 करोड़ रुपये थी।
वहीं पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ उछलकर 1,729 करोड़ पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 795 करोड़ रुपये था।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर दो रुपये या 20 प्रतिशत का लाभांश देने की सिफारिश के साथ दो स्वतंत्र निदेशकों…….रूपा देवी सिंह और सुनील गोयल की फिर से नियुक्ति को भी मंजूरी दी है।
इसके अलावा निदेशक मंडल ने पांच साल की अवधि के लिए पूर्णकालिक निदेशक के रूप में प्रशांत जैन की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी भी दे दी है। जैन कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.