scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशअर्थजगतजीएमआर समूह का हैदराबाद हवाईअड्डे का परिचालन अधिकार 30 साल और बढ़ा

जीएमआर समूह का हैदराबाद हवाईअड्डे का परिचालन अधिकार 30 साल और बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) नागर विमानन मंत्रालय ने जीएमआर समूह के हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के परिचालन अधिकार को 30 साल के लिए बढ़ा दिया है। बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई।

अभी तक जीएमआर समूह को हैदराबाद हवाईअड्डे के परिचालन के लिए 22 मार्च, 2038 तक के लिए अधिकार हासिल था। इस हवाईअड्डे का उद्घाटन 23 मार्च, 2008 को हुआ था।

जीएमआर समूह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नागर विमानन मंत्रालय ने उसके और हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. (जीएचआईएएल) के बीच 20 दिसंबर, 2004 को हुए रियायती करार की शर्तों के तहत यह विस्तार दिया है।

जीएचआईएएल, जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. की अनुषंगी की अनुषंगी है। उसे इस बारे में मंत्रालय से पत्र मिला है।

मंत्रालय ने उसके हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए परिचालन अधिकार को 23 मार्च, 2038 से आगे बढ़ाकर 22 मार्च, 2068 तक कर दिया है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments