scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतजी20 बैठक: भारत को प्रस्तावित ‘फाइनेंस ट्रैक’ प्राथमिकताओं पर व्यापक समर्थन मिला

जी20 बैठक: भारत को प्रस्तावित ‘फाइनेंस ट्रैक’ प्राथमिकताओं पर व्यापक समर्थन मिला

Text Size:

बेंगलुरु, 14 दिसंबर (भाषा) भारत को जी20 में 2023 के लिए ‘फाइनेंस ट्रैक’ एजेंडा की प्रस्तावित प्राथमिकताओं पर व्यापक समर्थन मिला है। भारत की अध्यक्षता में पहली बार आयोजित जी20 के वित्त और केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुखों की बैठक में यह रुझान देखने को मिला। आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव अजय सेठ ने यह जानकारी दी।

यहां बुधवार को सेठ और भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर डॉ माइकल पात्रा की सह-अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जी20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों सहित 160 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

इस बैठक का एजेंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए दृष्टिकोण और भारत की जी20 अध्यक्षता के विषय को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था।

सेठ ने कहा कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक आर्थिक माहौल के बीच जी20 के ज्यादातर प्रतिनिधिमंडलों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और अन्य आमंत्रित लोगों की उपस्थिति भारत की जी20 अध्यक्षता के लिए समर्थन को दर्शाती है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments