scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजनरली ने संयुक्त बीमा उपक्रम में 25 फीसदी हिस्सेदारी फ्यूचर समूह से खरीदी

जनरली ने संयुक्त बीमा उपक्रम में 25 फीसदी हिस्सेदारी फ्यूचर समूह से खरीदी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) इटली की वित्तीय सेवा कंपनी जनरली ने शनिवार को कहा कि फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस में फ्यूचर एंटरप्राइज से 25 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण उसने पूरा कर लिया है और अब इस संयुक्त उपक्रम में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 74 फीसदी हो गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सौदा 1,252.96 करोड़ रुपये में हुआ है। इसके लिए उसे संबंधित नियामक एवं प्रतिस्पर्धा प्राधिकारों से मंजूरी मिल चुकी है। उसने कहा कि यह सौदा तेजी से वृद्धि करते बाजार में जनरली की स्थिति को मजबूत करेगा।

जनरली के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (अंतरराष्ट्रीय) जेम ए एस मेल्गारेजो ने कहा, ‘‘हम भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।’’

पिछले वर्ष भारत सरकार ने बीमा संशोधन विधेयक, 2021 में संशोधन करते हुए बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की सीमा 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी कर दी थी। इसी प्रावधान के तहत जनरली को फ्यूचर जनरली में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 74 फीसदी करने की मंजूरी मिली है।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments