नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) ग्रीन एनर्जी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग आरएसी लिमिटेड को तरजीही आधार पर 3,850 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने के लिए अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) को अपने शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है।
एजीईएल इसके लिए दो करोड़ से अधिक शेयर जारी करेगी। ग्रीन एनर्जी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग का वर्तमान प्रमुख शेयरधारक आईएचसी कैपिटल होल्डिंग एलएलसी है।
अडाणी ग्रीन ने शेयर बाजार को बताया कि मंगलवार को बुलाई गई असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में शेयरधारकों ने ग्रीन एनर्जी इन्वेस्टमेंट को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी।
कंपनी ने एक अन्य नियामकीय सूचना में कहा कि उसने सोमवार को ग्रीन एनर्जी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग के साथ एक शेयर समझौता (एसएसए) किया है।
इस समझौते के तहत कंपनी 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 2,00,18,198 इक्विटी शेयर जारी और आवंटित करेगी।
कंपनी के अनुसार 2,00,18,198 इक्विटी शेयर 1,923.25 रुपये की कीमत पर (प्रति इक्विटी शेयर 1,913.25 रुपये के प्रीमियम पर) जारी किए जाएंगे, जो लगभग 3,850 करोड़ रुपये के बनते है।
यह समझौता संयुक्त अरब अमीरात की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) की तरफ से अडाणी समूह की तीन कंपनियों में किए जाने वाले 7.3 अरब दिरहम (2 अरब डॉलर) के निवेश का हिस्सा है।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.