scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगेल मध्य प्रदेश के गुना में ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगी

गेल मध्य प्रदेश के गुना में ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड मध्य प्रदेश के गुना में ग्रीन हाइड्रोजन के निर्माण के लिए एक संयंत्र लगाएगी।

इसके लिए कंपनी एक प्रोटोन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (पीईएम) इलेक्ट्रोलाइजर का निर्माण करेगी, जो भारत में इस तरह के सबसे बड़े संयंत्रों में एक होगा। इस संयंत्र से 2023 के अंत तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

भारत की सबसे बड़ी गैस विपणन कंपनी ने बयान में कहा कि उसने पीईएम-आधारित परियोजना लगाने का ठेका दिया है, जिसके तहत प्रतिदिन 4.3 टन ग्रीन हाइड्रोजन (लगभग 10 मेगावाट क्षमता) का उत्पादन किया जाएगा। इसे प्राकृतिक गैस में मिलाकर उद्योगों को आपूर्ति की जाएगी।

दुनिया की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए आजकल हाइड्रोजन की काफी चर्चा है।

बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन के अनुरूप गेल ने भारत में सबसे बड़े पीईएम इलेक्ट्रोलाइजर में से एक को स्थापित करने के लिए ठेका दिया है। यह परियोजना गुना जिले में गेल के विजयपुर परिसर में स्थापित की जाएगी।

बयान में कहा गया है कि संयंत्र से नवंबर, 2023 तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने परियोजना की लागत और अन्य विवरण नहीं दिया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments