scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकेटीएम ने आरसी 390 बाइक का नया संस्करण उतारा, कीमत 3.13 लाख रुपये

केटीएम ने आरसी 390 बाइक का नया संस्करण उतारा, कीमत 3.13 लाख रुपये

Text Size:

मुंबई, 23 मई (भाषा) प्रीमियम मोटरसाइकिल विनिर्माता केटीएम ने अपनी लोकप्रिय बाइक केटीएम आरसी 390 का 2022 संस्करण उतारने की सोमवार को घोषणा की। इसकी शोरूम कीमत 3,13,922 रुपये है।

कंपनी ने कहा कि इस नई मोटरसाइकिल की बुकिंग भी देशभर में केटीएम के शोरूम में शुरू हो गई है। केटीएम आरसी 390 वर्ष 2014 में भारतीय बाजार में आने के समय से ही खासा लोकप्रिय स्पोर्ट्स मॉडल रहा है।

भारत में केटीएम मोटरसाइकिल का वितरण करने वाली कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने कहा, ‘‘नई पीढ़ी की यह बाइक रोमांच-प्रेमियों के बीच प्रीमियम खंड में अपनी बढ़त बरकरार रखने में सफल रहेगी।’’

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments