scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकेंद्रीय मंत्री ने आरसीएफ के दो नए उर्वरकों को पेश किया

केंद्रीय मंत्री ने आरसीएफ के दो नए उर्वरकों को पेश किया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत कुबा ने शनिवार को सार्वजनिक उपक्रम राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ) के दो नए उत्पादों को बाजार में पेश किया।

पेश किए गए उत्पादों में एनपीके उर्वरक का एक नया ग्रेड ‘सुफला 10:26:26’ है जो सभी फसलों और हर प्रकार की मिट्टी के लिए उपयुक्त है। दूसरा उत्पाद आरसीएफ की अनुसंधान और विकास इकाई द्वारा विकसित ‘विपुला 10:10:10’ है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मंत्री ने मुंबई के चेंबूर में आरसीएफ की ट्रॉम्बे इकाई में इन उत्पादों का अनावरण किया।

सुफला 10:26:26 एक संतुलित उर्वरक है और सभी फसलों और हर किस्म की मिट्टी के लिए उपयुक्त है। इसमें एनपीके उर्वरकों में से उच्चतम अनुपात में फास्फोरस और पोटेशियम होता है।

सुफला जड़ की वृद्धि और उसके विकास में मदद करता है, और पौधे की शक्ति को अधिकतम करता है। यह धान, गन्ना, गेहूं के मामले में टिलर की संख्या और कपास, फलों और सब्जियों में शाखाओं की संख्या में भी वृद्धि करता है। यह फलों, कंदों, गूलरों, अनाजों की संख्या में सुधार करता है, जबकि गन्ने में चीनी की मात्रा और आलू में स्टार्च की मात्रा में सुधार करता है।

विपुल के मामले में इसका तरल सांद्र रूप पौधों द्वारा पोषक तत्वों की बेहतर उपलब्धता और उपयोग सुनिश्चित करता है। यह एक समरूप फार्मूलेशन है जिसे मिट्टी में मिलाकर, ड्रिप सिंचाई और पर्ण स्प्रे के माध्यम से उपयोग में लाया जा सकता है।

इसके प्रयोग से गेहूँ में 30 प्रतिशत और चावल में 21 प्रतिशत तक उपज बढ़ाने में मदद मिलती है। यह फसल उत्पाद के स्वजीवन को बढ़ाता है। 250 मिली की बोतल के लिए किफायती कीमत 250 रुपये है, जो एक एकड़ जमीन के लिए पर्याप्त है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments