चंडीगढ़, 14 मई (भाषा) गर्मियां जल्द शुरू होने की वजह से गेहूं की फसल खराब होने की परेशानी झेल रहे किसानों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने पंजाब और हरियाणा में गेहूं के सिकुड़े दानों की खरीद के नियमों में ढील देने का फैसला किया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले महीने केंद्र सरकार से मांग की थी कि राज्य से गेहूं के सिकुड़े दानों की खरीद में ढील दी जाए और कीमत में किसी तरह की कटौती न की जाए।
केंद्र ने गेहूं खरीद के नियमों में ढील देते हुए दामों में बिना किसी कटौती के 18 फीसदी तक की छूट दी है। वर्तमान सीमा छह फीसदी है।
मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनका अनुरोध स्वीकार करने के लिए आभार जताया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘पंजाब के किसानों की ओर से मैं हमारा अनुरोध स्वीकार करने के लिए और सिकुड़े दानों की खरीद में छूट देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं।’’
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा कि किसानों की मुश्किलें कम करने के लिए संबंधित प्राधिकार ने राज्यों (पंजाब और हरियाणा) का अनुरोध मानने का निर्णय लिया है।
भाषा
मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.