scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतकृषि आय बढ़ाने के लिए बीजों के साथ प्रयोग, प्रौद्योगिकी का उपयोग जरूरी: तोमर

कृषि आय बढ़ाने के लिए बीजों के साथ प्रयोग, प्रौद्योगिकी का उपयोग जरूरी: तोमर

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को किसानों से आय और उत्पादन बढ़ाने के लिए बीजों के साथ प्रयोग और प्रौद्योगिकियों का उपयोग करना का आग्रह किया।

तोमर ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 25 से 30 अप्रैल, 2022 के दौरान आयोजित होने वाले ‘किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी’ अभियान की शुरुआत करते हुए यह बात कही।

इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि तोमर ने कई राज्यों में कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में मौजूद किसानों से इस दौरान बातचीत भी की।

बयान के अनुसार, बातचीत का उद्देश्य किसानों को सरकार की प्रमुख योजनाओं से अवगत कराना और जमीनी स्तर पर किसानों को मिलने वाले लाभों का आकलन करना है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments