नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) विमानन कंपनी जेट एयरवेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ने शुक्रवार को कंपनी के कर्मचारियों से कहा कि वे अपना ध्यान पूरी तरह से केंद्रित रखें और आत्मसंतुष्टि के लिए कोई जगह नहीं है।
एक दिन पहले ही कंपनी ने विमान परिचालक प्रमाणपत्र (एओसी) पाने के लिए परीक्षण उड़ान का प्रदर्शन किया था।
परीक्षण उड़ान में सफल रहने पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए विमान सेवा शुरू करने की खातिर परिचालक लाइसेंस देता है।
जेट एयरवेज ने परीक्षण उड़ान का संचालन हैदराबाद हवाईअड्डे से किया। कंपनी नए प्रवर्तकों जालान-कालरॉक समूह के तहत परिचालन फिर से शुरू करने की तैयारी कर रही है। परीक्षण उड़ान संचालन उसी का हिस्सा है।
कपूर ने कर्मचारी को भेजे ईमेल में कहा, ‘‘कल का दिन हमारे लिए यादगार और भावुक करने वाला था। जेट के नाम पंजीकृत विमान को जेट के कर्मचारियों ने उड़ाया, जेट के ही कॉल-साइन के साथ। कई साल के अंतराल के बाद वापस लौटे हैं।’’
कंपनी का परिचालन 17 अप्रैल 2019 के बाद से बंद है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा पूरा ध्यान एओसी पर केंद्रित होना चाहिए। आत्मसंतुष्टि के लिए कोई स्थान नहीं है, हमारा काम बचा हुआ है-एओसी पाना और जेट की वाणिज्यिक उड़ानें फिर से शुरू करना। भारत में सबसे सुरक्षित, सबसे शानदार, लोगों पर केंद्रित और सबसे पसंदीदा एयरलाइन का परिचालन करना।’’
भाषा
मानसी रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.