scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशअर्थजगतओएनजीसी की पहली महिला निदेशक (वित्त) बनीं पोमिला जसपाल

ओएनजीसी की पहली महिला निदेशक (वित्त) बनीं पोमिला जसपाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) पोमिला जसपाल देश की प्रमुख तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी की पहली महिला निदेशक (वित्त) बनी हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी।

अब कंपनी में दो महिला कार्यकारी निदेशक हो गयी हैं। अलका मित्तल कंपनी की कार्यवाहक चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक के साथ-साथ मानव संसाधन निदेशक भी हैं।

इसके साथ पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उपक्रमों में तीन महलिाएं शीर्ष पदों पर हैं। वर्तिका शुक्ला इंजीनियर्स इंडिया लि. की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक हैं।

ओएनजीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘पोमिला जसपाल ने 19 अप्रैल, 2022 को निदेशक (वित्त) का पदभार संभाल लिया।’’

इससे पहले, वह ओएनजीसी की अनुषंगी मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स लि. (एमआरपीएल) में निदेशक (वित्त) थीं।

वह ओएनजीसी मैंगलोर पेट्रोकेमिकल्स लि., पेट्रोनेट मैंगलोर हसन बेंगलूर लि. (पीएमएचबीएल) और ओएनजीसी पेट्रो एडिशंस लि. (ओपीएल) में भी निदेशक रही हैं।

जसपाल (58) इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सदस्य और स्वर्ण पदक विजेता हैं। वह सुभाष कुमार की जगह लेंगी, जो पिछले साल के अंत में सेवानिवृत्त हुए थे।

उनका चयन पिछले साल दिसंबर में लोक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने किया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की मंजूरी के बाद उन्होंने पदभार संभाला है।

जसपाल 1985 में एक वित्त और लेखा अधिकारी के रूप में ओएनजीसी से जुड़ी थीं और कार्यकारी निदेशक तथा मुख्य कॉरपोरेट वित्त पद तक पहुंचीं। इन पद पर उन्होंने प्रत्यक्ष कर, अप्रत्यक्ष कर, निवेशक संबंध, कंपनी बजट और परियोजना मूल्यांकन जैसे विभिन्न कार्यों को संभाला।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments