नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने तेल एवं गैस खोज के साथ स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के लिए नॉर्वे की ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इक्विनॉर एएसए से करार किया है।
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि इस सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर 26 अप्रैल को हस्ताक्षर किए गए।
बयान में कहा गया है कि यह गठजोड़ खोज एवं उत्पादन, तेल एवं गैस के परिवहन और प्रसंस्करण एवं विपणन में सहयोग एवं भागीदारी के लिए है। इसके अलावा दोनों कंपनियां स्वच्छ ऊर्जा विकल्पों पर भी मिलकर काम करेंगी।
नॉर्वे की प्रमुख कंपनी इक्विनॉर की मौजूदगी करीब 30 देशों में है।
नॉर्वे के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा के दौरान इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे।
इस मौके पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, नॉर्वे की विदेश मंत्री एन्निकेन ह्यूटफेल्ट और ओएनजीसी की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अल्का मित्तल मौजूद थीं।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.